कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्थानीय बेलाटांड़ मंदिर के बगल में रह रहे भू मालिकों ने कोर्ट से डिग्री मिलने के बावजूद नोटिस दिये जाने पर आपत्ति जताई है। इस संबंध में कमलाकर शर्मा, दिवाकर शर्मा, छोटू शर्मा, अमर कुमार, बबलू वारसी समेत अन्य भू-स्वामियों ने सोमवार को उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। भू-स्वामियों ने बताया कि उपायुक्त द्वारा बीएनएसएस की धारा 94 के तहत नोटिस भेजा गया था, जिसमें यह उल्लेख है कि वे किस आधार पर उक्त भूमि पर निवास कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि मौजा भादोडीह, खाता संख्या 01, प्लॉट संख्या 08 की जमीन पर वे लोग पिछले 70 वर्षों से मकान, खटाल और दुकान बनाकर रह रहे हैं। भू-स्वामियों का कहना है कि पदमा राजा ने मौखिक आदेश पर उन्हें बसाया था। इसके बाद उक्त भूमि पर हक-हिस्सा को लेकर कोडरमा न्याया...