भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल वापस लौट रहे दो बंदी वाहन में ही आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक बंदी की पिटाई कर दी गई। जख्मी बंदी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने पर जेल प्रशासन ने जख्मी बंदी को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में पता चला कि वाहन से लौटने के दौरान एक दूसरे पर कमेंट करने के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई। शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के अधीक्षक मो. युसूफ रिजवान ने कहा कि वाहन में दो बंदी आपस में भिड़े थे। जख्मी बंदी का इलाज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...