रुद्रपुर, जून 15 -- काशीपुर कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। रविवार को कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया। जहां पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर वारंटी राजू सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी ढकिया गुलाबो, संजय पुत्र स्व.छत्रपाल निवासी गढ़ी इन्द्रजीत, नरेश शर्मा पुत्र गणेश दास शर्मा निवासी पक्काकोट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...