देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के गढ़ियारी गांव निवासी प्रकाश यादव, पिता- घनश्याम यादव ने नगर थाना में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने का प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिक्र है कि 12 दिसंबर 2025 को मुकदमे की पैरवी करने के लिए कोर्ट गया था। वहां से वापस घर जा रहा था। जैसे ही कोर्ट के बाहर 3 बजे दिन निकला नगर निगम के पुराना कार्यालय के पास घात लगाकर बैठे रिखिया थाना के जियापानी गांव निवासी विनोद यादव, पिता- नुनलाल यादव, ममता देवी, पति- विनोद यादव, उषा कुमारी, पिता- विनोद यादव व सारवां थाना के सहरपुरा गांव निवासी बबलू यादव, पिता- नंदू यादव, डब्लू यादव, पिता- नंदू यादव पकड़कर मारपीट करने लगा। बबलू यादव ने चाकू निकालकर जान मारने की नियत से गला काटने का प्रयास करने लगा। बचाव करने के दौरान चाकू माथा में लग जाने से घायल हो...