सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- रीगा। थाना क्षेत्र के परसौनी पथ पर खरसान व पकड़ी चौक के बीच सोमवार की दोपहर डुमरा कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को हत्या की नीयत से कार से कुचलने की कोशिश की गई। इस दौरान कार व बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद कार में सवार लोग बाइक सवार तीनों व्यक्ति को मारने के लिए गोली चलाई। मगर, गोली नही चल सकी। इसी बीच ग्रामीणों के जुटने पर सभी बदमाश कार छोड़कर भाग निकले। वहीं कार की ठोकर से बाइक सवार तीनों व्यक्ति जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची रीगा थाने की पुलिस ने मामले की जांच कर जख्मी तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर थाने ले गयी। घायलों की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी उमेश राय, रामदरेश राय और ल...