रामपुर, जुलाई 29 -- शाहबाद। युवक का लिंग परिवर्तन कराने के झूठे मुकदमे में बंद किन्नर रवीना और उसका साथी विकास आज मंगलवार को रिहा हो जाएंगे। मुकदमे के खुलासे के बाद रविवार को पुलिस ने उन्हें रिहा किए जाने की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। कोर्ट ने रिहाई के आदेश सोमवार को कर दिए थे। परवाना लेट होने के कारण सोमवार रात तक रिहाई नहीं हो सकी। 26 दिन बेगुनाही की जेल काटने के बाद दोनों रिहा होंगे। पटवाई के कमालपुर निवासी युवक सुनील उर्फ राजकुमार ने किन्नर रवीना और उसके साथी विकास पर मुकदमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाए थे कि वह रवीना के साथ कार्यक्रमों में डांस करता था। 26 जून को वह रवीना के साथ एक कार्यक्रम में डांस करने जा रहा था तो रास्ते में रवीना ने जूस में नशा दे दिया। 30 जून को उसे होश आया तो वह रवीना के घर पर था और उसका लिंग कटा हुआ था। पह...