अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा, संवाददाता। अवैध शराब की तस्करी के मामले में कोर्ट ने दो दोषियों को सात साल जेल की सजा सुनाई। दोनों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। फिलहाल, दोनों दोषी जमानत पर थे। कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, मामले में एक आरोपी की सुनवाई के दौरान ही मौत हो गई थी जबकि चौथे को कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में बरी किया है। साल 2014 का मामला नौगावां सादात थाने से जुड़ा था। पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किशनगढ़ के रहने वाले देवराज, नन्हे और नौगावां सादात क्षेत्र के गांव कूड़ा माफी के रहने वाले सुरेंद्र व अर्जुन को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया था। बाद में चारों को जमानत पर जेल से रिहाई मिल ...