अमरोहा, जून 19 -- मुरादाबाद में खरीदे गए प्लॉट को लेकर विवाद में पेट्रोल पंप की मशीनों के मिस्त्री की हत्या कर शव फेंकने वाली उसकी दूसरी बीवी और उसके दूसरे पति को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। रिश्तों में उलझा हुआ ये हत्याकांड साल 2013 में हुआ था। अदालत ने दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मुकदमे में दोषी जमानत पर थे, अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए बिजनौर जेल भेज दिया गया। साल 2013 में आदमपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक खेत के बीचोबीच युवक की चादर में लिपटी हुई रक्तरंजित लाश मिली थी। हत्या सिर पर गोली मारकर की गई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस की काफी कोशिश के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। आखिर में मामले में खेत ...