अमरोहा, नवम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। पॉक्सो एक्ट कोर्ट से आया फैसला झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाले लोगों के लिए बड़ी नजीर बना। बेटी के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर बाद में अपने ही बयान से पलटने वाले पिता को कोर्ट ने एक महीना कारावास की सजा सुनाई। इतना ही नहीं कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। ट्रायल के दौरान गवाही देते समय पिता ने बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को नकार झूठा मुकदमा दर्ज कराना स्वीकार कर लिया था। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से संबंधित था। यहां पर अनुसूचित जाति वर्ग के एक किसान का परिवार रहता है। उन्होंने गांव के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ रात के समय अपनी नाबालिग बेटी को घर के पीछे प्राथमिक स्कूल परिसर में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया...