अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल बदमाश सुखवीर उर्फ पपीहा को अदालत ने जानलेवा हमला, लूट और चोरी के तीन मामलों में सात-सात साल जेल की सजा सुनाई है। दोषी पर छह हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। फिलहाल, इन मुकदमों में दोषी जमानत पर था, अदालत से सजा सुनाए जाने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। घटना 20 अक्तूबर 2017 की थी। मंडी धनौरा थाना पुलिस रात में दासीपुर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश सुखवीर उर्फ पपिया ने हत्या के इरादे से पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई थी जबकि 10 जुलाई 2018 की शाम में सुखवीर उर्फ पपीहा ने क्षेत्र में एक किसान से बाइक भी लूट ली थी। तीनों मामलों की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीया की अदाल...