अमरोहा, मार्च 1 -- अमरोहा। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले डिडौली निवासी युवक को कोर्ट ने तीन साल छह महीने 21 दिन जेल की सजा सुनाई। दोषी पर 13 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। साल 2021 में रजबपुर, डिडौली और मुरादाबाद क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुई थीं। छह अगस्त 2021 को डिडौली कोतवाली के तत्कालीन दरोगा देवेंद्र कुमार टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रिजवान कुरैशी निवासी हिलाली सराय थाना नखासा जिला संभल, धीरज सिंह उर्फ धीरा निवासी गांव पतेई खालसा कोतवाली डिडौली व जुल्फिकार उर्फ जुनवा निवासी मोहल्ला कुरैशी शहर कोतवाली बताया था। तलाशी के दौरान आरोपियों के ...