अमरोहा, अप्रैल 17 -- रास्ते में दीवार बनाने को लेकर विवाद में चार साल पहले घर पर चढ़ाई कर किसान की पीट-पीटकर हत्या करने में अदालत ने एक परिवार के 12 लोगों को दोषी करार दिया। वहीं, इसी मामले से जुड़े मारपीट के दूसरे मुकदमे में दूसरे परिवार से नौ लोगों को दोषी माना। दोषियों की सजा पर अदालत में गुरुवार यानि आज सुनवाई होगी। अदालत ने आखिरी तारीख पर हाजिर 20 दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया। दोषियों में तीन बाल अपचारी भी शामिल हैं जबकि बीमार होने के कारण हत्या से संबंधित एक दोषी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 9 जुलाई 2020 की घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फराशपुरा से जुड़ी थी। यहां रहने वाले किसान बाबूराम का सगे भतीजे बलवीर से रास्ते में दीवार को लेकर विवाद था। सुबह में बाबूराम परिवार के लोगों के साथ घर में ...