अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। निसंतान किसान की गला दबाकर हत्या करने के मामले में दत्तक बेटी व उसके प्रेमी को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। मामले में दोनों जमानत पर जेल से बाहर आ गए थे। मृतक के साले के बेटे ने शुरुआत में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन बाद में दोनों आरोपी बने थे। कमजोर साक्ष्य के बीच अदालत में पुलिस की थ्योरी लड़खड़ा गई। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तोहफापुर से जुड़ा है। छह मार्च 2022 की रात यहां रहने वाले किसान नन्हू सिंह उर्फ लल्तू सिंह की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी। वह निसंतान थे। उन्होंने अपने एक रिश्तेदार की बच्ची को गोद ले रखा था। किसान की मृत्यु के समय जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी। मृतक के साले के बेटे प्रमोद ने हत्या का शक जताते हुए मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वह...