मुरादाबाद, जुलाई 22 -- मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की जमानत अर्जियों पर सुनवाई टल गई। ट्रांसफर के बाद एडीजे-दस की अदालत में आरोपी के खिलाफ दो मामलों में जमानत पर सुनवाई होनी है पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी पर कोर्ट में सीडी व अन्य प्रपत्र न आने से सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। सुनवाई अब 24 जुलाई गुरुवार को होगी। नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता और वादिनी पर हमले की घटना कटघर में 14 जून की है। कोर्ट से तारीख पर लौटती पीड़िता के अपहरण व वादिनी पर जानलेवा हमला किया गया। दोनों केसों में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक शर्मा की ओर से जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई। इस बीच पीड़िता की ओर से बेल-ट्रांसफर प्रार्थना प्रस्तुत किया। केस पॉक्सो कोर्ट से एडीजे कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। मंगलवार को जमानत अजिर्यों पर सुनवाई होन...