मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोर्ट-कचहरी की प्रक्रियाओं से अनभिज्ञ पश्चिम बंगाल का एक प्रेमी जोड़ा उस वक्त मुश्किल में पड़ गया, जब वे शादी करने के लिए कोर्ट की जगह नगर निगम कार्यालय पहुंच गए। वहां के कर्मचारियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। मामला शुक्रवार दोपहर की है। फिलहाल प्रेमी जोड़े से नगर थाने पर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका भी कोलकात्ता की ही रहने वाली है। एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिये दोनों की पहचान हुई थी। फोन पर बातचीत होती रही। कई बार मुलाकात के बाद दोनों का प्यार गहराया और दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। दोस्त के कहने पर यहां पहुंचा था। उसके बाद पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र के रक्सा गांव के रहने वाले एक दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।...