रांची, अगस्त 6 -- रांची, संवाददाता। डालसा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला की। 'नया आपराधिक कानून, आपराधिक न्यायशास्त्र: वर्तमान रुझान और चुनौतियां नालसा की योजना साथी, डॉन, आशा, जागृति आदि पर मल्टी स्टेक होल्डर कंसलटेशन' विषय पर आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ करते हुए न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा नंबर-1 बोले, अदालत व जिला प्रशासन का काम केवल न्याय देना नहीं, जनकल्याण भी है। कार्यक्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएपी चंदन सिन्हा, आरडीबीए अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, महासचिव संजय विद्रोही आदि मौजूद थे। चार सत्रों में आयोजित कार्यशाला में अपर न्यायायुक्त प्रथम योगेश कुमार ने नए आपराधिक कानून के साक्ष्य ढांचे, जांच अधिकारियों, फोरेंसिक विशेषज्ञों और चिकित्सा पेशेवरों की भूमिका, रिमांड वकीलों, एलए...