मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। बारिश का पानी मंगलवार को कोर्ट व सदर अनुमंडल कैंपस में फैल गया। न्यायालय एवं अनुमंडल कैंपस स्थित कार्यालयों में काम से लोग पहुंचे तो चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। कचहरी रोड में एसडीओ कार्यालय एवं निबंधन कार्यालय के पास ठेहुना भर पानी जमा हो गया था। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एसडीओ कार्यालय, डीपीओ कार्यालय एवं डीसीएलआर कार्यालय पानी से घिरा हुआ था। जलजमाव अधिक होने से विभिन्न कार्यालयों में कामकाज बाधित हुआ। अधिवक्ता विद्या नारायण ने बताया कि जलजमाव के कारण एसडीओ कोर्ट में कामकाज बाधित हुआ। कोर्ट कैंपस में नाली का गंदा पानी फैलने एवं बदबू आने से लोग परेशान रहे। सिविल कोर्ट के कामकाज पर भी असर पड़ा। वकीलों को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय आने जाने ...