सहारनपुर, जनवरी 14 -- नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने बुधवार को कोर्ट रोड और उससे जुड़ी प्रमुख गलियों में व्यापक अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई कोर्ट रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा से दिल्ली रोड स्थित स्वाति होण्डा तक तथा कोर्ट रोड से चंद्रनगर की ओर जाने वाली गलियों में की गई। नगरायुक्त शिपू गिरि ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा को लिखित निर्देश जारी कर बताया था कि स्वाति होण्डा के बराबर वाली गली, चंद्रनगर में आशा मॉडर्न वाली गली तथा पार्श्वनाथ प्लाजा के पास टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान रखने और आने वाले ग्राहकों द्वारा अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े किए जाने से आम नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। ये तीनों गलियां प्रमुख स्कूलों की ओर जाती हैं, जिससे स्कूल जाने वाले छात्...