सहारनपुर, नवम्बर 21 -- नगर की वीआईपी रोड कोर्ट रोड स्थित कचहरी पुल के पास सड़क धंसने से शुक्रवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही। रोडवेज वर्कशॉप मार्ग पर अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा बैठ जाने से गहरा गड्ढा बन गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत यातायात रूट डायवर्ट किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित की गई थी और इसे बने तीन वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं। इतने कम समय में सड़क धंसने से निर्माण गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों और राहगिरों ने दोषियों पर कार्रवाई तथा सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...