मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मंगलवार दोपहर हुई बारिश से कोर्ट रोड स्थित नाला उफना गया। इससे पशु अस्पताल के अंदर पानी घुस गया। इस कारण अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोग विवेक गोयल, रामकुमार, देवेश गुप्ता का कहना था कि नाले पर जगह-जगह अतिक्रमण और नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां पर आए दिन जलभराव के हालात बनते हैं। इसकी शिकायतें भी क्षेत्रीय पार्षद से की जा रही हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जेल के पीछे की कालोनियों में भी सड़कों पर पानी का जमाव नजर आया। इसके अलावा साईं मंदिर रोड पर गड्डों में पानी भर गया। इस कारण दोपहिया वाहन चालकों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि जल निगम अधिकारी शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह जन समस्याओं को लेकर पूरी ...