सहारनपुर, जून 27 -- सहारनपुर भ्रष्ट व्यवस्था पर नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाया है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने ठेकेदार कंपनी मै. याशिका एंटरप्राइजेज को दो वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट करा दिया है। साथ ही कंपनी की नौ लाख 65 हजार रुपये की जमानत व परफॉर्मेस गारंटी राशि को जब्त कर लिया है। दरअसल कोर्ट रोड पर नगर निगम द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। महापौर ने मौक पर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दीवानी कचहरी तिराहे के सामने नगर निगम द्वारा नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हल्की बारिश में ही नाले निर्माण की बाउंड्रीवॉल ढह गई थी। ठेकेदार पर लापरवाई बरतने और घटिया सामग्री बरतने का आरोप लग रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही महापौर ने 19 जून को मौके पर निर्माण ...