जहानाबाद, जुलाई 4 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के कोर्ट रूम से आत्म समर्पण करने के बाद फरार हुए एक आरोपित एवं एक अन्य मामले के आरोपित ने पुलिस की दबिश से घबराकर न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। एसपी विनीत कुमार के हवाले से शुक्रवार को इसकी पुष्टि की गई। खबर के अनुसार घोसी थाना में दर्ज एक कांड के आरोपित प्रवीण कुमार उर्फ विककी ने आत्म समर्पण किया है। ऊक्त व्यक्ति गया जिला के महकार थाना अंतर्गत नाजरा गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध घोसी थाने में 17 अक्टूबर 2024 को कांड संख्या 518 दर्ज की गई थी। वह फरार चल रहा था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातर छापेमारी कर रही थी। बुधवार को अपराहन में चीरी गांव के निवासी आरोपित राकेश मांझी ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया था। वह कोर्ट रूम में था और वहीं से वह चकमा देकर फरार हो गया था।...