एटा, सितम्बर 19 -- विशेष न्यायाधीश (एक्सक्लूसिव कोर्ट पॉक्सो अधिनियम)-अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पाल राणा ने कोर्ट रूम में इंस्टाग्राम पर रील बनाते युवक को 15 दिन जेल की सजा सुनाई है। उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। विशेष लोक अभियोजक एडवोकेट श्रीकृष्ण यादव के अनुसार थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव नगला परसादी निवासी श्याम पुत्र सतीश चंद्र पर पॉस्को एक्ट का मुकदमा चल रहा है। वह जमानत पर बाहर चल रहा है। शुक्रवार को तारीख करने के लिए विशेष न्यायाधीश (एक्सक्लूसिव कोर्ट पॉक्सो अधिनियम)-अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पाल राणा की कोर्ट में आया था। अपनी तारीख के बाद वह न्यायालय से बाहर नहीं गया और कोर्ट रूम की दूसरी सुनवाई देखने लगा। इस दौरान उसने मोबाइल फोन निकालकर इंस्टाग्राम पर लाइव रील बनानी शुरू ...