लखनऊ, मार्च 5 -- एलसीएलटी की ओर से नियुक्त किए रिसीवर ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल के कार्यालय पर पहुंच कर वहां की फाइलों को देखा। बैंक एकाउंट और किए गए ट्रांजेक्शन आदि की जांच की। बुधवार को विभिन्न सेक्टरों में दर्शाए गए प्लाटों का वह भौतिक सत्यापन करेंगे। बताते हैं कि कोर्ट रिसीवर नवनीत गुप्ता मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी के डी ब्लाक स्थित अंसल के कार्यालय पहुंचे। यहां के कर्मचारियों को उनके आने की सूचना दी गई थी। कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने प्लाट आवंटन से जुड़ी फाइलों और कागजों को मंगाया। इससे जुड़े बैँक एकाउंट और किए गए ट्रांजेक्शन को भी उन्होंने देखा। सुशांत गोल्फ सिटी के प्रत्येक सेक्टर और उससे जुड़े पॉकेट्स के बारे में भी जानकारी ली। बुधवार को वह सुशांत गोल्फ सिटी के प्लाटों का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। अंसल चेयरम...