कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। कानपुर की एक युवती से कोर्ट मैरिज के बाद 10 लाख रुपये की डिमांड की गई। मना करने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं ससुराल वालों ने युवती का मोबाइल तोड़ने के साथ उसके पास रहे 10 हजार रुपये भी छीन लिए। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कानपुर के प्रतापगंज गड़रियन का पूरा निवासी सुरेंद्र पाल पुत्र शिवलाल पाल ने बताया कि उसकी बेटी खुशी उर्फ कलश के साथ 25 अप्रैल 2025 को सैनी इलाके के गुलामीपुर गांव में रहने वाले नीरज कुमार पाल ने कोर्ट मैरिज की थी। महीनेभर बाद 25 मई को एक आश्रम में रीति-रिवाज के साथ दोनों का विवाह कराया गया। छह जुलाई को युवती अपने मायके गई। 23 जुलाई को पति के बुलाने पर वह अपनी मां के साथ फिर से ससुराल पहुंच गई। मां उसे...