गोपालगंज, मई 29 -- उचकागांव के कवही गांव की घटना,बचाने गई मां व भाई से भी मारपीट तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया है भर्ती उचकागांव, एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र कवही गांव में गुरुवार को अपनी प्रेमिका से कोर्ट में विवाह करने पर प्रेमिका के घरवालों ने युवक को लोहे के रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को बचाने गई उसकी मां और भाई की भी बेरहमी से पिटाई की गई। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही निवासी नजीर अहमद का 28 वर्षीय पुत्र अफसर अली का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका लड़की के घर वाले लगातार विरोध कर रहे थे। विरोध के बावजूद उसने अपने कोर्ट से विवाह कर किया। इससे नाराज होकर लड़की के घरवालों ने युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर दी । पीड़ित के शरी...