संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट मैरिज के लिए आए मेंहदावल क्षेत्र के एक प्रेमी जोड़े को जिला न्यायालय गेट के बाहर युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने युवती की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसका प्रेमी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर महिला पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को महिला थाने ले गई। मेंहदावल थाना क्षेत्र का एक प्रेमी जोड़ा जिला न्यायालय गेट के बाहर एक वकील के पास कोर्ट मैरेज के दस्तावेज तैयार करवा रहा था। इसी दौरान किसी ने युवती के माता-पिता को इसकी सूचना दे दी। शाम करीब 4 बजे युवती के माता-पिता जिला न्यायालय गेट पर पहुंचे और उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही, जबकि उसके माता-पिता उसे जबरन घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए ...