फिरोजाबाद, मई 9 -- थाना खैरगढ़ की एक युवती ने जसराना के एक युवक से इसी साल कोर्ट मैरिज की। अब ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज को उसे परेशान किया जा रहा है। मायका पक्ष के मुताबिक युवती को गायब कर दिया है। उसके संग अनहोनी आशंका जताई है। पुलिस ने शिकायत के बाद पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना खैरगढ़ में राजेश पुत्र मान सिंह निवासी बनीपुरा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बहन भावना को उसके पति हेमंत पुत्र रुस्तम सिंह निवासी नगला पांडेय निवासी जसराना और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की खातिर मारपीट करते हैं और भूखा प्यासा रखकर उसको तंग करते हैं। उसको परेशान किया जाता है। दोनों ने 21 जनवरी 2025 में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से ही पति हेमंत पुत्र रुस्तम सिंह, रुस्तम सिंह और सास शकुंतला देवी द्वारा उसको परेशान क...