गाज़ियाबाद, मई 25 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। कोर्ट मैरिज के बाद दहेज में 20 लाख रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती से युवक ने कोर्ट मैरिज की। बाद में बरात लाकर विदा कराने की बात कही। मगर बरात लाने से पहले 20 लाख रुपये की मांग रख दी। पैसे न मिलने पर आरोपी उन्हें साथ रखने से इंकार कर दिया। शनिवार पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी से काफी समय से दोस्ती थी। जनवरी 2025 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर कोर्ट मैरिज की। आरोपी व उसके परिजनों ने बरात लाकर विदा कराने की बात कही, जिसके लिए उनके पिता ने फार्म हाउस बुक कर दिया और लगभग सभी तैयारी हो गई थीं। 25 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे ठीक पहले आरोपी व उसके परिजन 20 लाख रुपये मांगने लगे। पैसे न मि...