हापुड़, मार्च 28 -- कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर इलाके में एक लहुलुहान युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसने बताया कि उसका प्रेमी उसकोकोर्ट मैरिज कराने की बात कहकर जंगल में लाया। जहां पर उसने सिर में पत्थर से वार कर हत्या का प्रयास किया और फरार हो गया। बताया कि प्रेगनेंट होने पर उससे शादी के लिए कहा था। पुलिस युवती के बयान के आधार पर आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई है। दगाबाज प्रेमी ने प्रेमिका को सुनसान जंगल में स्थित बाग में लाने के बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए हत्या करने के उद्देश्य से सिर में पत्थर से वार कर दिया, जिसका शोर सुनकर आए किसानों को देख आरोपी भाग निकला। एक युवक गुरुवार की सुबह अपनी प्रेमिका को गढ़ क्षेत्र के सुनसान जंगल में स्थित आम के बाग ले आया। जहां बेरहमी से मारपीट करने के साथ ही उसने हत्या करने...