कन्नौज, अगस्त 9 -- तालग्राम, संवाददाता। कोर्ट मैरिज को लेकर चली आ रही पारिवारिक रंजिश में रिटायर दरोगा ने अन्य परिवारी जनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के विसमा गांव निवासी शिवम पुत्र विषय करन की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना बेबर अंतर्गत गांव मिसरपुर निवासी रीतू पुत्र अवधेश ने उनकी बहन लक्ष्मी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। रीतू, रिटायर दरोगा बिजेंद्र सिंह का रिश्तेदार बताया गया है। विवाह के बाद से ही दोनों परिवारों में रंजिश चल रही है। पीड़ित का आरोप है कि बीते गुरुवार की सुबह रिटायर दरोगा बिजेंद्र सिंह, सत्यम, शिवम व खन्ना पुत्र विनोद उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिवम, उसके पिता विषय करन, मा...