अमरोहा, सितम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। बीती नौ सितंबर को घर से गायब युवती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कहा कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है। गुहार लगाई कि उसे परेशान न किया जाए। परिजनों द्वारा नकदी व सामान लेकर जाने के आरोप को भी निराधार ठहराया। वायरल वीडियो में युवती अपना पक्ष रखते हुए कहती है कि उसने किसी दबाव में आकर नहीं, बल्कि अपनी पसंद से शादी की है। उसने कहा, मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मेरे घर वाले मुझ पर घर का सामान और पैसे चुराने का इल्जाम लगा रहे हैं, जबकि मैं अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं आई हूं। युवती ने वीडियो के माध्यम से पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके परिवार से उसे जान का खतरा है और उसकी व उसके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वायरल वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है...