बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- नगर क्षेत्र में कचहरी परिसर के बाहर मंगलवार दोपहर एक युवती के साथ फोटो खिंचवाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर युवक की ताबड़तोड़ चाकू बरसाकर और गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक अपने सौतेले पिता की रिश्तेदार युवती को तीन दिन पहले बहला-फुसलाकर ले गया था। इस मामले में मंगलवार सुबह ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोपहर को कोर्ट मैरिज करने पहुंचे आरोपी युवक की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक चाकू फेंककर फरार हो गए। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के वाटर वर्क्स क्षेत्र में मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी नाहिफ(25 वर्ष) रहता था। बताया जाता है कि नाहिफ के पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद नाहिफ की मां ने दूसरी बिरादरी के व्यक्ति से निकाह कर लिया था। तीन दिन पहले नाहिफ अपने सौतेले पिता की एक रिश्ते...