मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। स्पेशल जज ईसी एक्ट के न्यायाधीश राकेश पटेल ने बिजली चोरी के आरोपी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया है। घटना 28 दिसंबर 2006 की है। जेई सलाउद्दीन ने जिला अस्पताल के सामने सचिन भदौरिया को पीसीओ पर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था। बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी के खिलाफ बिना जमानती वारंट जारी होने के बावजूद वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था। अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि मुकदमा काफी समय से विचाराधीन है और आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा है। जिसको लेकर कोर्ट ने कुर्की का आदेश थाना कोतवाली पुलिस को दिया और हर हालत में तमील कराते हुए तारीख 6 दिसंबर नियत की है। दो बाइकों की भिड़ंत चार लोग घायल बरनाहल। दिहुली बरनाहल मार्ग पर आरएन विद्यालय के सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक...