मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- मैनपुरी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा जनपद के हंस पोखर के समीप पीपी स्कूल तक पावर ग्रिड लाइन बनाने का कार्य किया गया है। जहां पर टावर संख्या 115 व 116 के बीच के तार 31 दिसंबर 2017 को 12 किमी का तार चोरी हो गया था। वहीं 4 किमी का तार क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते टावर लगाने की फिटिंग का कार्य क्षतिग्रस्त हो गया था। इस संबंध में चोरी का मुकदमा सहायक अभियंता पावर ग्रिड कॉरपोरेशन कुलदीप मिश्रा द्वारा थाना कुर्रा में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। थाना पुलिस की विवेचना के बाद स्पेशल जज ई सी एक्ट कोर्ट में पत्रावली काफी समय से साक्ष्य में चल रही है लेकिन सहायक अभियंता जो कि फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा के निवासी हैं। उनके घर के पता पर कॉरपोरेशन द्वारा सम्मन जारी किए गए। जिसके बावजूद सहायक अभियंता कोर्ट में गवाही को उपस...