सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- सुलतानपुर। महिला आरक्षी से दुराचार करने के आरोपी हलियापुर के पूर्व थानाध्यक्ष नीशू तोमर पर शुक्रवार को सेशन कोर्ट में आरोप तय नहीं हो सके। पीड़िता के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने अगली सुनवाई 29 अप्रैल को नियत की है। साल 2021 में हलियापुर थाने में तैनात रही एक महिला आरक्षी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष नीशू तोमर पर दुराचार, मारपीट और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें वे शुक्रवार को हाजिर नहीं हुए। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...