भदोही, अक्टूबर 25 -- भदोही, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को औराई थाने की पुलिस ने खेतलपुर गांव निवासी पति-पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया। आरोपितों पर जमीन का मामला कोर्ट में स्टे होने के बाद भी सट्टा करने का आरोप है। प्रकरण की जांच की जा रही है। औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर गांव निवासी हृदय नारायण चौबे ने अपने अधिवक्ता के जरिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ज्ञानपुर भदोही कोर्ट में गुहार लगाई थी। आरोप लगाया कि उनकी पैतृक सम्पत्ति को छल कपट करके हड़पने का काम किया गया। उक्त जमीन का मामला दीवानी न्यायालय में भी चल रहा है। इसके अलावा औराई तहसील में चल रहे मामले में भी स्थगन आदेश मिला है। इसके बाद भी गांव के ही राकेश कुमार ने 30 जनवरी 2025 को सट्टा देवी पत्नी उमेशचंद्र पांडेय निवासी चकापुर को 15 लाख रुपये में कर दिया। जि...