नई दिल्ली, जनवरी 9 -- लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू परिवार की अंदरुनी कलह एक बार फिर उजागर हो गई। न्यायालय भवन की गैलरी में तेज प्रताप यादव का छोटे भाई तेजस्वी यादव से सामना हुआ। दोनों के बीच कोई बात तो नहीं हुई लेकिन नाराजगी और गुस्से की तस्वीर उभरकर सामने आई। तेजस्वी यादव ने इशारों में बड़े भाई से हालचाल पूछा तो तेज प्रताप का चेहरा तनाव से भर गया। इस दौरान बड़ी बहन मीसा भारती खामोश दिखीं। एलएफजे केस में कोर्ट के फैसले के साथ भाइयों का टकराव भी चर्चा में आ गया। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस में चार्ज फ्रेमिंग के बिन्दु पर न्यायालय को फैसला सुनाना था। लालू यादव के दोनों बेटे और मीसा भारती कोर्ट पहुंचे थे। मीसा भारती और तेजस्वी यादव साथ दिखे। हालांकि यह चर्चा यह भी सुनी गयी कि ...