बरेली, अक्टूबर 16 -- बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी बिहारीपुर में एकमीनार मस्जिद के पास रहने वाले अफजाल बेग ने बुधवार को एसीजेएम तृतीय की अदालत में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में वह वांछित चल रहा था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को इस्लामिया मैदान में भीड़ जुटाने और पैदल मार्च का ऐलान किया था। इसके चलते जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने पुलिस के रोकने पर बवाल कर दिया था। उपद्रवियों ने फायरिंग और पत्थरों से हमला कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। इसको लेकर शहर के पांच थानों में दस मुकदमे दर्ज कराए गए, जिनमें मौलाना तौकीर समेत 90 ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं। विवेचना...