लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ। जमानत प्रार्थना पत्र, रिट याचिकाओं और अन्य अपीलों के मामले में कोर्ट में समय से आख्या न भेजने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने कुछ समय पहले इस बारे में नाराजगी व्यक्त की थी। इस पर ही डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी पुलिस कमिश्नरों व कप्तानों को पत्र लिखकर लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा है। हाईकोर्ट की रिट याचिकाओं पर समय से आख्या उपलब्ध कराने के लिए एसपी व एएसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया था। पर, कोर्ट में समय से आख्या नहीं पहुंची। डीजीपी ने अपने पत्र में लिखा है कि समय से आख्या कोर्ट में उपलब्ध न कराने के मामले में बार-बार सामने आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस मामले में लापरवाह मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...