नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को 1984 सिख विरोधी दंगा मामलों में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार का बयान दर्ज किया। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत में सज्जन कुमार ने बयान दर्ज करते हुए दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। सज्जन ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई। उन्हें झूठे और बेबुनियाद आरोपों के आधार पर फंसाया गया है। किसी भी चश्मदीद ने उन्हें नहीं पहचाना। दशकों बाद उनका नाम सामने लाया गया। यह मामला झूठा और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि बेगुनाही साबित करने के लिए उन्होंने खुद की इच्छा से लाई डिटेक्टर टेस्ट में हिस्सा लिया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को तय की है। यह है मामला फरवरी 2015 में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने...