बुलंदशहर, मई 19 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कोर्ट में दिखाई दे रहा है। जिसमें गाना बदमाशी का लगा है। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल 25 सैंकेंड के वीडियो में एक युवक कोर्ट में खड़ा दिख रहा है। कोर्ट के बाहर पुलिस भी बैठी दिख रही है। वीडियो की बैकग्राउंड में बदमाशी का गाना भी बज रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो बुलंदशहर के खुर्जा एसीजेएम कोर्ट परिसर का बताया जा रहा है। कोट:- वीडियो मिला है। जांच की जा रही है। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

हि...