गिरडीह, अक्टूबर 7 -- सियाटांड़। जमुआ अंचल के हल्का नंबर सात के मौजा हरला में अवैध तरीके से दाखिल-खारिज करने का आरोप संबंधित राजस्वकर्मी, अंचल निरीक्षक व सीओ पर लगा है। भुक्तभोगी ने इस संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर जमाबंदी रद्द करने की मांग की है। भुक्तभोगी विक्रम कुमार ने डीसी को दिए आवेदन में कहा है कि उक्त जमीन का विवाद माननीय उच्च न्यायालय रांची में लंबित है। बावजूद वंशावली में छेड़छाड़ करके तीसरे व्यक्ति सूरज कुमार साहा द्वारा फर्जी तरीके से उनके दादा स्व. जगदीश साह की खरीदगी जमीन को भू-माफियाओं को बेच दिया गया। उनके द्वारा इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दी गई थी। इसके बावजूद नामांतरण मुकदमा वाद संख्या -375/2025-26 निस्तारण कर दाखिल-खारिज कर जमाबंदी कायम कर लगान रसीद 2025-26 तक निर्गत कर दिया गया। क्या है पूरा मामला बताया कि आवेदक के ...