बोकारो, अक्टूबर 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पिछले पांच दिनों से चर्चा में रही गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी के लापता होने के मामले का आखिरकार पटाक्षेप हो गया। सोमवार को बयान तेनुघाट न्यायालय में दर्ज कराने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया। गौरतलब है कि मुखिया के इसी 2 अक्टूबर को अचानक लापता हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। तब उनके पति आशीष कुमार ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने लगातार खोज अभियान चलाया और रांची से 4 अक्टूबर को बरामद कर लिया। कोर्ट में उनके बयान के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और फिर उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा थोड़ा कम हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि मुखिया के म...