बिजनौर, दिसम्बर 11 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र की लापता दो छात्राओं को पुलिस ने 24 दिन बाद लुधियाना से बरामद कर लिया था। बुधवार को दोनों छात्रों का मेडिकल कराया गया। गुरुवार को उनका कोर्ट में बयान दर्ज कराने और काउंसलिंग के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिया गया। छात्राओं के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी कक्षा नौंवी व कक्षा 12वी की छात्राएं स्कूल पढ़ने जाने के दौरान 15 नवंबर का लापता हो गई थी। दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि दोनों साथ गई हैं। नौंवी की छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी के लापता होने में साजिश होने की आशंका जताई थी। पुलिस की 32 टीम पांच राज्यों में छात्राओं को तलाश करती रही। मंगलवार को दोनों छात्राओं को लुधियाना में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के...