मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। निर्धारित फॉर्म का कोर्ट में उपयोग नहीं करनेवाले अधिवक्ताओं पर जिला बार एसोसिएशन कार्रवाई करेगा। ऐसे अधिवक्ताओं को एसोसिएशन की ओर से मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। औचक निरीक्षण में ऐसे अधिवक्ताओं को चिन्हित किया गया है। जिला बार एसोसिएशन की शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बार लाइब्रेरी कक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की। एक जनवरी 2024 से वकालत पेशा में शामिल युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक प्रतिमाह पांच हजार रुपये देने की घोषणा पर सरकार को धन्यवाद दिया गया। कचहरी परिसर में आए दिन बाइक की चोरी पर बैठक में गहरी चिंता व्यक्त की गई। वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसोसिएशन के म...