चंडीगढ़, सितम्बर 13 -- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा की जिला अदालत में आज छह आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। सुनवाई के दौरान सेशन जज मनजिंदर सिंह की कोर्ट में गवाह के तौर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पेश हुए। सुनवाई के दौरान वह भावुक हो गए। बलकौर सिंह ने अदालत में कहा कि उनकी आंखों की रोशनी कमजोर हो चुकी है और वह स्क्रीन पर आरोपियों को साफ नहीं देख पाते। वे अपने बेटे के हत्यारों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं इसलिए कोर्ट से अनुरोध है कि उन्हें फिजिकली पेश होने का आदेश दे। इस पर अदालत ने उनकी गुजारिश मान ली और अगली पेशी पर छह आरोपियों को कोर्ट में फिजिकली पेश होने का आदेश दिया। अभी तक आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही पेश किया जा रहा था।हत्यारों को सजा दिलाकर ही दम लूंगा सिद्धू म...