संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- संतकबीरनगर। त्योहारों में उपद्रव करने की सोच रखने वाले अपने ख्याल को बदल लें, अन्यथा पुलिस की सख्त कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे। इतना हीं नही पिछले 10 वर्षों के भीतर त्योहारों में घटित घटनाओं में दर्ज मुकदमों में कोर्ट में प्रभावी पैरवी करा कर अधिक से अधिक दोषियों को पुलिस सजा भी दिलाएंगी। ऐसा निर्देश एडीजी गोरखपुर मुथा अशोक जैन की ओर से जोन के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेज कर दिया गया है। वैसे 10 साल के भीतर त्योहारों में घटी घटना में गोरखपुर जोन में कुल 266 मुकदमें दर्ज हैं, वहीं बस्ती परिक्षेत्र के संतकबीरनगर जिले में सर्वाधिक 20 मुकदमें दर्ज हैं। त्योहारों को सकुशल संपंन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। थाने, चौकी स्तर पर जहां पीस कमेटी की बैठकें करके सभी को दिशा निर्देशों से अवगत कराय...