उन्नाव, नवम्बर 10 -- चकलवंशी। सोदंई मोहल्ला निवासी दल बहादुर पुत्र राम आसरे के खिलाफ माखी थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। कोर्ट में तारीख पर काफी समय से हाजिर नहीं हो रहा है। घर से फरार है। उसके खिलाफ अदालत ने एनबीडब्ल्यू के तहत नोटिस जारी किया। उसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की नोटिस चस्पा कर गांव में मुनादी कराई गई। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पुराना मामला है। आरोपित हाजिर नहीं हो रहा था, जिसके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई के लिए मुनादी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...