बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। फर्जी कंपनी बना कर लोगों के करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में फरार दंपति को पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है। आरोपी कोर्ट में भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिससे बदोसराय थाना में तैनात एसएसआई ने आरोपी दंपति के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एलयूसीसी चिट फंड कंपनी बना कर लोगों को निवेश पर मोटा मुनाफा देकर उनसे करोड़ों रुपये जमा कराए गए थे। जिले में कई लोगों ने कंपनी के लिए एजेंट के तौर पर काम करते हुए अपना व अपने दोस्त रिश्तेदारों का रुपया जमा कराया था। लेकिन जब मेच्योरिटी पूरी हुई तो लोगों ने अपना जमा धन ब्याज सहित वापस मांगने लगे। इस पर कंपनी द्वारा टाल मटोल शुरू कर दी गई। परेशान लोगों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराना शुरू किया तो अधिकारी कंपनी बंद कर भाग निकले। धीरे-धीरे ...